शुक्ला गंज प्रवेश पर पुलिस ने लगाई रोक

कानपुर-शुक्लागंज। बार्डर पर चैकी इंचार्ज मनोज सिंह ने संभाली जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश- उन्नाव के कानपुर से सटे शुक्लागंज के बार्डर पर पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर रोक लगा दी है तथा कानपुर की ओर से आ रहे वाहन चालकों को वापस जाने व सावधानी बरतने को कहा। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी उन्नाव के निर्देश पर सोमवार को शुक्लागंज कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव-कानपुर बार्डर पर पुलिस ने आने वाले वाहनो को रोक दिया। बताते चलें कि शुक्लांगज उन्नाव के किनारे का क्षेत्र है और कानपुर से सटा हुआ है। कानपुर और शुक्लगंज में महज गंगा के ऊपर बने एक पुल का ही फासला और और उन्नाव क्षेत्र तथा कानपुर के हजारो लोग शुक्लागंज में निवास करते है। सोमवार को गंगापुल के गेट पर बैरिकेटिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया और मौके पर मौजूद बालूघाट चैकी इंचार्ज मनोज सिंह अपने सहकर्मियों के साथ लोगों को वापस करते रहे साथ ही जागरूक करने का भी काम किया। वहीं प्रधानमंत्री के जनता कपy के बाद सोमवार को सड़कों पर काफी लोग और वाहन निकल पडे जिससे शुक्लागंज में यातायात बिगड गया। कोतवाली प्रभारी के स्थिति को संभालते हुए लोगों से घरों में ही रहने की अपील की। साथ ही मुख्यमार्ग पर अवरोधक लगाकर वाहन चालको को रोकर उनके गंतव्य को पूंछा। वह बेवजह घूम रहे लोगों को वापस घर भेजते रहे।