दूध,ब्रेड,सब्जी,दवाइयां लेने के बाद घरों में कैद हुए लोग

कानपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद जनता कयूं को लोगों का भरपूर समर्थन मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश के 16 जिलों में कानपुर को भी लॉकडाउन करने के आदेश के पहले दिन शहर मैं लोग घरों में कैद रहे जनता कफ्यूं की अपेक्षा सोमवार को सुबह चहल पहल रही। लोग दूध,ब्रेड,सब्जी,दवाइयां,फल समेत जरूरी सामान लेने निकले और कुछ देर बाद लौट गए। यहीं जरूरी सुबह कपy की अपेक्षा में कैद सेवाओं की आपूर्ति जारी रही। रविवार को जनता कयूं के दौरान पेट्रोल पंप भी बंद रहे थे,लेकिन सोमवार की सुबह जब पेट्रोल पंप खुले तो बड़ी तादाद मैं चार व दो पहिया वाहनों से पहुंचे लोगों ने अपने-अपने वाहनों मैं पेट्रोल व डीजल भरवाया। वहीं शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठान,बाजारें लॉकडाउन के चलते बंद रहे,जबकि बैंकों मैं दोपहर दो बजे तक कामकाज हुआ। बाजारों से लेकर कचहरी में किया गया सेनीटाइजेशन डीजन-अपने वाहना उधर, कोरोना वायरस के मद्देनजर नगर निगम की टीम सोमवार को सुबह से ही कई जगह पर सेनीटाईजेशन करती रही। कचहरी, कलेक्ट्रेट के अलावा नवीन मार्केट, बिरहाना रोड, मालरोड समेत कई जगहों पर सेनीटाइजेशन का कार्य किया गया। मुस्लिम क्षेत्रों में भी पार्कों में सेनीटाइजेशन किया गया,इस दौरान लोगों से अपने घरों के अंदर रहने को कहा गया। जिलाधिकारी डा.ब्रह्मदेव राम तिवारी का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान घबराने की जरूरत नहीं है। सभी जरूरी सामान लोगों को उपलब्ध होंगे। शहर में धारा 144 लागू है इसलिए एक जगह पांच से अधिक लोग एकत्र नहीं हों,यदि होंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी। खाद्य सामग्री, इलाज और अन्य किसी भी जरूरी सेवा के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को कोई भी जरूरत होगी तो उसे मुहैया कराया जाएगा। घर में भी वारंटाइन जैसी स्थिति में रहे।